सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप,सरपंच और वन कर्मी पर कोरबा कलेक्टर से की शिकायत....
कोरबा - जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम विजयपूर के सरपंच और गांव में ही निवास करने वाले वन कर्मी पर सरकारी जमीन में कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। पूरे मामले की लिखित शिकायत कोरबा जिला कलेक्टर को की गई है। जिला कलेक्टर कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंची विजय नगर निवासी सीमा महंत ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उसके गांव के ही दबंग लोग सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे है। जिसमें गांव का सरपंच विश्राम सिंह एवं गंगा कंवर जो कि वन विभाग का कर्मचारी है। जिनके द्वारा जिसके बडे झाड का जंगल मद है,जो कि पटवारी कार्यलय से लगे भूमि को कब्जा किया जा रहा है। सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कार्य कर रहा है,एवं उसी के सहयोग से गांव का ही गंगा कंवर जो कि वन विभाग का कर्मचारी हैं, जिसके द्वारा बड़े झाड जंगल को अवैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। गंगा कंवर का पुराना निवास स्थान दुसरे जगह पर है। लेकिन अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कब्जा किया जा रहा है। इन दोनो के कार्यों से गांव के लोग परेशान है। महिला ने दोनो के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके अवेध कृत्य पर रोक लगाने के मांग की हैं।
0 टिप्पणियाँ
हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद