Ticker

8/recent/ticker-posts

40 घंटे पूर्व नहर में बहे 2 मासूमों में एक का मिला शव, एक की तलाश जारी

40 घंटे पूर्व नहर में बहे 2 मासूमों में एक का मिला शव, 
एक की तलाश जारी 

कोरबा, 40 घंटे पूर्व पंप हाउस मैगजीन भाटा से नहर में बहे 2 मासूम बच्चे और महिला में महिला का शव बरामद हो गया था, बच्चों की तलाश जारी थी।
बच्चों के बह जाने के घटना के 20 घंटे बाद भी नहर का पानी कम नही होने से बच्चों के नाराज परिजनों ने सीएसईबी चौकी का घेराव कर दिया था, आज 30 अक्टूबर की सुबह अखरापाली गांव के समीप नहर में बच्चे की तैरती हुई लाश दिखी जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को नहर से निकाल कर पुलिस को सूचना दी है, मौके पर मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी है, उरगा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है,
लापता बच्ची की तलाश में परिजन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगे हुए है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ