AM अबतक न्यूज़
कटाईनार माइन्स कॉलोनी में सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि आए दिन सड़क पे गिरते रहते हैं लोग
संजय जनरल स्टोर मेन रोड टर्निंग के पास सड़क की स्थिति ऐसी है कि आए दिन लोग वहां गिरते रहते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मरम्मत के लिए नहीं एस ई सी एल नहीं जनप्रति दे रहे ध्यान।
सड़क नहीं मौत का न्योता जिम्मेदारी की सड़क पर नेताओं के वादे फिसल चुके है।

