कोरोना वायरस की छत्तीसगढ़ में दस्तक, बिलासपुर जिले में अलर्ट, किस तरह फैलता है संक्रमण, क्या है लक्षण, कैसे बचे
देश के विभिन्न् हिस्सों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। इसे लेकर राज्य शासन के निर्देश पर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक रहने के साथ एहतियात बरतने को कहा गया है।
पिछले दिनों चीन से लौटी एक महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए थे। इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी की है। कहा जा रहा है कि इस बीमारी से बचने के लिए अभी का कोई भी दवा व टीका नहीं बना है। ऐसे में इस बीमारी को बड़े गंभीरता से लेते हुए जिला स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है।
कोरोना वायरस आमतौर पर जानवरों में पाया जाने वाला वायरस है। चीन से मनुष्यों में फैलने के बाद अब तक श्रीलंका, नेपाल, यूएस, थाइलैंड, जापान समेत भारत में भी इसके पीड़ित पाए गए हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, उत्तराखंड समेत अन्य हिस्सों में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
इसकी वजह से बाहर देश की यात्रा करके लौटने वाले लोगों की विशेष जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को कोरोना के लक्षण मिलने वाले मरीजों की पहचान करने के साथ ही जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कोई संदिग्ध मिलता है तो इस रोग के न फैलने की व्यवस्था की जा सके।
यह है लक्षण
कोरोना वायरस का प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, सिर दर्द मुख्य है। बाद में दिक्कत बढ़ने के साथ ही निमोनिया होता है, किडनी को नुकसान पहुंचाने के साथ फेफड़ों को भी संक्रमित करता है और इससे मनुष्य की मौत हो जाती है।
इस तरह फैलता है संक्रमण
कोरोना वायरस संक्रमण के जरिये एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी इससे ग्रसित हो जाता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा भी फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, छूने व हाथ मिलाने से भी व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।
इस तरह से बचें
सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। खाना खाने से पहले व समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। दिक्कत आने पर डॉक्टरी परामर्श व उपचार अवश्य लें।
इनका कहना है
कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। सााधारण बीमारी पर भी जांच कराना जरूरी है।
डॉ. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ
जागरुक करने के लिए धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंSabhi dhiya dekar mask pahne aur khuli ya paik dibe ka stemal na kare
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंHum aur logo ko jagruk krayenge.
जवाब देंहटाएंThanks