मौसम अलर्ट : बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने के भी आसार,
कोरबा: छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. मंगलवार देर शाम से बादल छाने लगे. तो वहीं बुधवार सुबह से न्यायधानी बिलासपुर में बादल छाए रहे तो प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 से 10 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है.
तो वहीं तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है. मालूम हो कि बिलासपुर में मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार सुबह तक बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. तो वहीं सुबह से ठंडी हवाएं भी कई इलाकों में चल रही है.
कई इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई ईलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राजधानी रायपुर में भी सुबह से बदली छाई हुई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक ठंड से राहत मिल सकती है. साथ ही राज्य में कई जगहों पर पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. कई इलाकों में बदली और बारिश की वजह से ठंडी हवा भी चल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. मंगलवार रात का सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तो वहीं बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापनाम 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने के भी आसार हैं.
Kaiii barsaat
जवाब देंहटाएं