AM ABTAK NEWS

कुसमुंडा कोयला खदान से शनिवार को वाहन टैंकर मैं 400 लीटर डीजल चोरी कर भाग रहे गिरोह के एक सदस्य अजय कुमार श्रीवास को कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने रंगे हाथों धर दबोचा था और उसके कब्जे से 400 लीटर डीजल भी जप्त किया था जबकि इस चोरी के मामले में फरार गिरोह का सरगना मीरा पटेल सहित अन्य आरोपी फरार थे जिसकी पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी रविवार को कुंडा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमुंडा क्षेत्र में हीरा पटेल चलो मद्रासी के साथ छिपा हुआ है मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने पाठ मोड़ा प्रेम नगर में दबिश देकर कुख्यात डीजल चोर हीरा पटेल व चेरवा मद्रासी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 105 लीटर डीजल जप्त किया गया ज्ञात रहे कि हीरा पटेल उपचार डीजल व कबाड़ चोर है जो जिले में लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है कुसमुंडा पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है