सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकीमोंगरा गजरा में स्वर्ण जयंती
(50 वाँ) का आयोजन किया गया कार्यक्रम की सुरुवात माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यापर्ण कर एवं अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया मंच संचालन एस.एन. झा सर के द्वारा किया गया कायर्क्रम में विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी कायर्क्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर श्री बोधराम कवर (भूतपूर्व विधयाक कटघोरा) अध्यक्षता श्री आनंद मोहन गुप्ता (मुख्य खनन प्रबंधक बाकी S.E.C.L) सामिल हुए बोधराम कवर जी ने स्कूल की समितियों को भरोसा दिलाया कि ओ सासन से स्कूल के लिए अनुदान राशि दिलाने की कोशीस करेगे ओर दो क्लास एक मिडिल एवं एक हाई स्कूल को स्मार्ट क्लास बनाने में जो रकम लगे गी ओ कोई भी विभाग के फंड से दिलाने का अस्वासन दिया इस दौरान स्कूल के प्राचार्य वाई. पी.सिह सहित पूरा स्टॉफ़ व क्षात्रों के परिजन नगर वासी सब उपस्थित थे।
Tags
कोरबा न्यूज़
आज के कार्यक्रम के लिए खास।
जवाब देंहटाएंसादर चरणों में समर्पित चार पंक्तियाँ....
जब गंगाजल से आचमन करते हैं,
मन व शरीर दोनो पवित्र हो जाता है।
माथे पर जब भी गुरु जी का हाथ फिरता है,
मेरा बदन खुश्बुदार इत्र हो जाता है।।
गुरूवर का आशीष:-दुर्गा सप्तशति में वर्णित, कवच,किलक,अर्गला स्त्रोत हो जाता है।
जब भी गुरु के चरणों में बैठता हूँ,
मन भक्ति से ओतप्रोत हो जाता है।।
*'क्षितिज' श्याम सिंह*