AM अबतक अजय मिश्रा
बहुत समय से ग्राउंड तक रास्ता का मांग खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहा था चुनाव के समय ही पवन गुप्ता जी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अगर मैं जितता हूं तो ग्राउंड तक सड़क का निर्माण करवाऊँगा उसी कड़ी में आज नगर निगम से जेसीबी एवं हाईवा मंगाकर कच्ची सड़क का निर्माण प्रारंभ किया गया खिलाड़ि बहुत खुश हुए वार्ड वासी एवं खिलाड़ियों ने पार्षद महोदय का धन्यवाद व्यक्त किया पार्षद महोदय ने आश्वासन दिया की आने वाले समय में बहुत जल्द पक्की सड़क का भी निर्माण कराएंगे और ग्राउंड हित में जो भी काम होगा वह सब कराएंगे कुछ दिनों बाद फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राउंड में आयोजित कराने का भी आश्वासन दिया।
Tags
कोरबा न्यूज़
Bahut khub
जवाब देंहटाएंJis prakaar wo road bana raha h aisi budhwari se balgi bypass banna chahiye bhaiya Jai Hind Jai Bharat
जवाब देंहटाएं