AM अबतक न्यूज बाकी मोगरा से
चिरमिरी थाना के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए नव पदस्थ थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की तकरीबन 11 माह पूर्व अपह्रत नाबालिग बालिका को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह के नेतृत्व में थाना चिरमिरी पुलिस टीम बनाकर गुम हुई बालिका और बालक को खोजने के लिए निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देश का पालन करते हुए नव पदस्थ थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल इंसान क्रमांक 11/2019 व अपराध क्रमांक 142/363 के तहत अपह्रत नाबालिग बालिका को पता साजी के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त बालिका कोरबा में होने की सूचना पर और मोबाइल लोकेशन के द्वारा पता करने पर कोरबा बस स्टैंड से प्राप्त किया गया इसके साथ आरोपी को तो भी लड़की के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर धारा 363, 376(ढ)भा.द. बि.एवम् पास्को की धारा 4,6 का अपराध साबित पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में स. उ. नि. विजय सिंह लवंग सिंह आरक्षक रवि शर्मा मोहम्मद आजाद दिनेश वीके एवं लिंगराज मंडल का सराहनीय भूमिका रहा है।
Tags
साबिर अंसारी
