
रायपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। ठंड के दिनों में यहां दो दिनों से बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश होने से यहां ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं सुबह घने कोहरे छाने से हवाई यात्रा के साथ ही सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। 6, 7 और 8 फरवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
प्रदेश के बलरामपुर जिला और उससे लगे छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही ओलावृष्टि की अति संभावना जताई गई है। 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
हवाई सेवा प्रभावित
मौसम में आए बदलाव के कारण आज भी हवाई सेवा प्रभावित रही। कोहरे की वजह से दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर डाइवर्ट किया गया है। फ्लाइट एआईसी 469 को 8.12 मिनट में नागपुर डाइवर्ट किया गया। कल भी आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई थीं।