अच्छी खबर भारत में 10 लाख टेस्ट में सिर्फ 4% संक्रमित मिले अमेरिका ओर स्पेन में यह दर 16% से अधिक है पढ़ें पूरी खबर

AM अबतक न्यूज़

कोरोना वायरस से दुनिया भर में हाहाकार मची है हालांकि भारत में अभी भी स्थिति काबू में है ऐसे में एक और अच्छी खबर सामने आई है भारत ने अब तक करुणा के 1000000 टेस्ट किए हैं भारत 10 लाख  या उससे ज्यादा टेस्ट करने वाला दसवां देश है हालांकि भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि यहां अब तक सिर्फ 39000 मामले सामने आए हैं अमेरिका ब्रिटेन इटली और स्पेन समेत अन्य देशों के मामले में यह काफी कम बजट इन केस है।






 दुनिया में सिर्फ 10 देशों ने किए 10 लाख से ज्यादा टेस्ट कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 200 से ज्यादा देशों पर है सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका ब्रिटेन स्पेन इटली जर्मनी जैसे देश हैं इन देशों में जितने ज्यादा टेस्ट हुए उतने ज्यादा ही संक्रमण के मामले सामने आए अभी तक अमेरिका स्पेन इटली ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी तुर्की रूस भारत और यूएई किन्ही 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं खास बात यह है कि यूएई के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां इतने कम मामले सामने आए हैं

 70  हजार तक हो रहे दिल्ली टेस्ट भारत में शुरुआत में सिर्फ 100 लेबो मैं जांच हो रही थी उस दौरान हर रोज सिर्फ तीन से चार हजार लोगों की जांच हो पा रही थी लेकिन हम लोगों की संख्या 300 के पार होगी गई है वहीं हर रोज और 70000 लोगों तक की जांच हो रही है सरकार का लक्ष्य मई आखिर तक हर रोज एक लाख मरीजों की जांच करने का है।

भारत में 4 % संक्रमित केस मिल मिल रहे हैं भारत में एक अच्छी बात यह रही है कि संक्रमण 4% ही रहा है जब शुरुआत में 15000 लोगों की जांच हुई थी तब भी संक्रमण चार परसेंट लोग ही मिले थे अब जब 1000000 लोगों की जांच हो चुकी है तब भी यह करीब 4 % यानी 39980 तक पहुंचा है।

माना जा रहा है कि भारत में कोरोना को फैलने से रोकने में लॉक डाउन ने अहम भूमिका निभाई इससे ना केवल नए मामले तेजी से बढ़े बल्कि संक्रमण की रफ्तार भी काफी कम हो गई है इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा स्क्रीनिंग हॉटस्पॉट का चयन मॉनिटरिंग टेस्टिंग और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में जो कदम उठाए वह सफल होते नजर आ रहे हैं।


AMअबतक

AMabtak is a News Portal where you can find latest news of Chhattisgarh & India AMअबतक एक न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आप छत्तीसगढ़ और भारत की नवीनतम न्यूज़ पा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद

और नया पुराने