देश में बढ रहे कोरोन के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है हालांकि इस दौरान सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है जिनमें रेड जोन के अलावा सभी जगह पर शराब की दुकान खोलने की इजाजत दे दी गई है तकरीबन 40 दिन बाद देश में खुले शराब की दुकानों पर खरीदारों की लूट मर गई इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी बुराई गए इन सबके बीच चौंकाने वाली खास खबर सामने आई है कि दुकान खुलने के पहले दिन ही 5 राज्यों में 554 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर वन पर रहा यहां 225 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है।
इन राज्यों में जमकर विकी शराब
छूट वाले lockdown 3.0 में पहले दिन उत्तर प्रदेश में 225 करोड़ महाराष्ट्र में 200 करोड़ राजस्थान में 59 करोड़ कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 25 की करोड़ की शराब बिक्री हुई है।
झारखंड में कोई छूट नहीं झारखंड सरकार ने राज्य में 17 मई तक पुर्ण लॉक डाउन लागू किया है यहां किसी भी जोन में सरकार ने कोई छूट नहीं दी है वहीं पश्चिम बंगाल में ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट देने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
मध्य प्रदेश में आज से खुलेगी शराब की दुकानें मध्य प्रदेश सरकार ने भी सोमवार को आदेश जारी कर दिया कि राज्य में मंगलवार से शराब और भांग की दुकानें खुलेगी हालांकि इस दौरान सोशल स्टैंडिंग का पालन करना अनिवार्य होगा इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के रेड जोन में किसी भी प्रकार का छूट देने से इंकार कर दिया है जिससे प्रदेश के रेड जोन में कोई भी दुकान ही नहीं खुलेगी।
सरकारों का कैसे होता है इनकम
राज्य सरकारों की कमाई के मुख्य स्रोत हैं स्टेट जीएसटी लैंड रेवेन्यू पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट सेल्स टैक्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और बाकी टैक्स।
सरकार को होने वाली कुल कमाई में एक्साइज ड्यूटी का एक बड़ा हिस्सा होता है एक्साइज ड्यूटी सबसे ज्यादा शराब पर ही लगती है इसका सिर्फ कुछ हिस्सा ही दूसरे चीजों पर लगता है क्योंकि शराब और पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर रखा गया है इसलिए राज्य सरकारें इन पर टैक्स लगाकर रेवेन्यू बढ़ाती है।
पीआरएस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकारों को सबसे ज्यादा कमाई स्टेट जीएसटी से होती है इसे औसतन 46 परसेंट का रिवेन्यू आता है उसके बाद सेल्स वेट टैक्स से औसतन 23 परसेंट और स्टेट एक्साइज ड्यूटी से 13 परसेंट की कमाई होती है इनके अलावा गाड़ियों और electricity पर लगने वाला टैक्स से भी सरकारों की कमाई होती है।
Tags
अजय मिश्रा AMअबतक