AM अबतक न्यूज़
कोरोना लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से 31 मई, 2020 के बीच भारत में 1461 सड़क हादसे हुए हैं. सेवलाइफ़ फाउंडेशन ने इस बाबत डेटा जारी करते हुए बताया है कि इन हादसों में 750 लोगों की मौत हुई है जबकि 1390 लोग घायल हुए हैं.
इन हादसों में सबसे ज़्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं, जहां 245 लोगों की मौत हुई. जबकि तेलंगाना में 56, मध्य प्रदेश में 56, बिहार में 43, पंजाब में 38 और महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई है.
सेव लाइफ़ फाउंडेशन के मुताबिक इन हादसों में करीब 200 मज़दूरों की भी मौत हुई है जो अपने अपने घरों की ओर लौट रहे थे. करीब 27 फीसदी मौत मज़दूरों की हुई है जबकि 5 फ़ीसदी मौत पुलिस, डॉक्टर और अन्य ज़रूरी सेवा से जुड़े लोगों की हुई.
