AM अबतक न्यूज़
शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा (कथरीमाल) विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से कुमारी श्रेया कुर्रे पिता श्री रामदयाल कुर्रे ने कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय छुरी के लिए चयन प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है संकुल समन्वयक श्री राजेंद्र रजवाड़े स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिका श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह इसका श्रीमती आशा शर्मा व श्रीमती नेहा यादव रामलाल कुर्रे व उनके परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा शुभ कामनाएं दी एवं अच्छे भविष्य की कामनाएं की गई
![]() |
श्रेया कुर्रे |
Tags
कोरबा न्यूज़
