AM अबतक न्यूज़
बाकीमोंगरा - शा. उ.मा.विघालय मोंगरा में पिछले वर्ष से इस वर्ष 10वीं का 17% व 12वीं का रिजल्ट 25% आगे रहा । विद्यालय के प्राचार्य एस.डिंडोरी ने बताया कि पिछले वर्ष 2018-19 से इस वर्ष 2020 में हमारे विद्यालय का रिजल्ट आगे रहा । इस वर्ष 2020 का बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं का छात्र राजु अनंत पिता श्री धर्मेंद्र अनंत ने 79% व कु.समीक्षा पिता श्री सुभाष साहु 78% ,कु. ईस्षा पिता श्री अनुप्रास 78% तो वही 10वीं का छात्र उत्तम कुमार पिता श्री विनोद कुमार ने 77% , कु.राजेश्वरी पिता श्री शैलेंद्र सिंह 71%व कु.रश्मि पिता श्री बालकृष्ण 71% लाया । विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस साल पिछले वर्ष से ज्यादा बोर्ड पेपर का परिणाम अच्छा रहा साथ ही विघालय के शिक्षक- शिक्षकांए का कड़ी मेहनत करके बच्चों को आगे बढ़ाने में सहयोग रहा ।
Tags
कोरबा न्यूज़
