कनकी की सड़क पर पानी व कीचड़ के कारण चलना मुश्किल प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान

AM अबतक न्यूज़



हरबंस रजवाड़े की खबर
विगत दिनों से जारी रुक-रुक कर वर्षा से गाँव की सड़क पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विकास की आत्मा कही जाने वाली सड़क बदहाल हैं.
सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव से गाँव की सूरत साफ तौर पर बदरंग दिख रही है. किंतु सरकारी मुलाजिमों की अनदेखी व जनता द्वारा निर्वाचित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सड़कों की नारकीय हालत का दंश ग्रामवासी सहने को लाचार नजर आ रहे हैं.
मुख्य सड़क से कनकेश्वर धाम कनकी जाने वाली गांव की सड़क की हालत मिट्टी से बने सड़क से भी खराब हो गयी है. जगह-जगह गड्ढ़ों में तब्दील इन सड़को पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल है. सबसे जर्जर हालत नहर पार से शिव मंदिर होते हुए सब स्टेसन तक सड़क पर करीब पांच से छै फिट चौड़ा और एक एक फिट तक से अधिक गड्ढ़ा है. जिसपर जलजमाव और कीचड़ है जिससे लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं.लोग पैदल तो चल ही नहीं पा रहे है,वहीं बाइक सवार भी रोज फिसलकर गिर रहे हैं। बारिश होने पर समस्या और भी बढ़ती जा रही है।


             फोकटपारा में फडीन्द्र राजवाड़े के घर के पास और शिव मंदिर के मुख्य गेट के पास जल निकासी नाली के आभाव में सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके कारण बने गड्ढे में डाला गया मुरुम मिश्रित मिट्टी कीचड़ का रूप ले लिया है. जलजमाव और कीचड़ के कारण बाइक का पूरा चक्का पानी मिक्स कीचड़ में डूब जा रहा है. जिसके कारण इसमें पैदल चलना तो दूर दो चक्का वाहन के चालक को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
       यही हालात कनकी गाँव के मुख्य बस्ती से होकर गुजरने वाले रास्ते की है जिसमे कुछ वर्ष पहले सी सी रोड का निर्माण हुआ था लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण जलभराव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे लोगो को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
   बार-बार हो रही शिकायतों के बावजूद सरकारी अधिकारीयों से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौन हैं जिससे कनकी के ग्रमीणों ने शासन प्रशासन के विभागीय कार्यशैली और जनप्रतिनिधयों पर रोष व्यक्त किया है।

AMअबतक

AMabtak is a News Portal where you can find latest news of Chhattisgarh & India AMअबतक एक न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आप छत्तीसगढ़ और भारत की नवीनतम न्यूज़ पा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद

और नया पुराने