कोल इंडिया में तीन दिनी हड़ताल आज से शुरू मजदूर संगठन की पांच प्रमुख मांगे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

AM अबतक न्यूज़




आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कमर्शियल  माइनिंग के खिलाफ कोयला उद्योग में आज गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू हुई इसे सफल बनाने के लिए एसईसीएल क्षेत्र में मजदूर संगठनों के नेता पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ सक्रिय हैं इसमें आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हैं



 कोरबा जिले में हड़ताल के कारण कोयला का उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित है कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार की शाम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हड़ताल टालने के लिए वर्चुअल बैठक की बैठक विफल होने के बाद मजदूर संगठन हड़ताल पर चले गए 2 से 4 जुलाई तक तीन दिवसीय हड़ताल का गुरुवार को पहला दिन है इसमें  बीएमएस  इटक HMS सीटू एटक सहित कई अन्य संगठन शामिल है इधर हड़ताल की स्थिति को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति पर जायजा ले रहा है कोल इंडिया व कोयला मंत्रालय तक रिपोर्ट भेजी जा रही है हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनरल शिफ्ट से ही  एसईसीएल के परियोजना क्षेत्रों में मजदूर संगठन के नेता सक्रिय दिखे अधिकारियों की टीम को ड्यूटी पर आने वाले कर्मियों की हाजिरी लगाने के लिए तैनात किया गया था संयुक्त मोर्चा ने इस बार हड़ताल को सफल करने के लिए हर स्तर पर तैयार कर रखी हे।


 मजदूर संगठन की  पांच  प्रमुख मांगे
 1 कोयला की कमर्शियल माइनिंग का निर्णय वापस लिया जाए।
 2  कोयला उद्योग के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।
 3 सीएमपीडीआई एल को कोल इंडिया से अलग ना किया जाए।
 4 ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के समझौता को पूरी तरह से लागू           करते हुए वेतन भुगतान किया जाए।
 5 पांचवें वेतन समझौता के अनुसार 9.3.0 क्लोज के तहत मेडिकल अनफिट कामगारों के आश्रित को नौकरी

AMअबतक

AMabtak is a News Portal where you can find latest news of Chhattisgarh & India AMअबतक एक न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आप छत्तीसगढ़ और भारत की नवीनतम न्यूज़ पा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद

और नया पुराने