*बाल्कों प्लांट से ऐसा क्या निकल रहा हैं...? जिसे लेने भारी भरकम मशीन के सामने जाने से नही डर रहें सैकड़ों लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा....*

 बाल्कों प्लांट से ऐसा क्या निकल रहा हैं...? जिसे लेने भारी भरकम मशीन के सामने जाने से नही डर रहें सैकड़ों लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा....
देंखे वीडियो.....

कोरबा - चंद पैसों के लिए जान जोखिम में डालना यहां लोगो के लिए कोई बड़ी बात नहीं है, खबर में दिखाई जा रहे वीडियो बालको क्षेत्र का है जहां पर प्लांट के अंदर से निकलने वाले स्क्रैप के लिए लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं जिसमें प्रबंधन के अलावा प्रशासन भी किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि बालको प्लांट में बायलर को गर्मी से बचाने के लिए कार्बन के बड़े बड़े टुकड़े लगाए जाते हैं जो माह दर माह खराब होने पर प्लांट से बाहर फेंक दिए जाते हैं, मिट्टी के साथ आने वाला यह कार्बन का ठोस पत्थर स्क्रेब बाजार में 4 से 5 रुपए किलो बिकता है,  तथाकथित खरीददारों की कमी नही है, इसलिए जहां पर यह स्क्रैब फेंका जा रहा है पर आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच रहे हैं,और इस स्क्रैब को लेने के लिए अपनी जान जोखिम पर डाल रहे हैं, आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह से एक भारी-भरकम मशीन वहां पर मिट्टी बराबर कर रही है और लोग उस मशीन के आसपास है थोड़ी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। ये वीडियो बालको से दर्री डैम की ओर जाने वाले मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने और पेट्रोल टंकी के पीछे का है,जिसे आज हमारे क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने अपने कैमरे में कैद किया है।

एक टिप्पणी भेजें

हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद

और नया पुराने