युवा कांग्रेसी नेताओं के द्वारा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का किया गया पुतला दहन।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ रायपुर महिला थाना में एक शिक्षिका के साथ रेप व गर्भपात की शिकायत दर्ज कराई हैं। भाजपा के नेता या उनके बेटे द्वारा लगातार महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में इसकी घोर निंदा एवम आक्रोश व्यक्त है उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन से जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नोशाद अहमद खान के नेतृत्व में कोरबा जिले के बालको गेट मेन चौक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भारी नारे बाजी के साथ विरोध प्रदर्शन एवम पुतला दंहन किया गया।
प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि, भाजपा के नेता या उनके बेटों द्वारा लगातार महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो बर्दास्त से बाहर है एक ओर बेटी बचाओ बेटी बढाओ के ढकोसले नारे के साथ फोटो खिंचाने का कार्य करते है तो दूसरी ओर समाज मे गंदगी फैलाने जैसे घिनोने कार्य कर रहे है छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से इस्तीफे की मांग करते है, भाजपाई कभी बलात्कार के आरोपी को टिकट देते हैं तो कभी खुद भाजपा के दिग्गज नेता या उनके बेटे बलात्कार जैसे घिनोने कार्य करते पाये जाते है ।
जिला उपाध्यक्ष नोशाद अहमद खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बलात्कार करने वालों को संरक्षण प्रदान कर रही है, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के ऊपर एक आदिवासी शिक्षिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात करने जैसे घिनोने कृत को लेकर एफआईआर दर्ज हुआ है। यही नहीं पीड़िता ने आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराई है इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को तत्काल प्रभाव से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पद से हटा देना चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।