CSEB पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियो ने लापता बालक को महज कुछ घण्टे के भीतर ढूंढ निकाला....माता पिता ने कहा...
पूरा मामला बांकी मोंगरा SECLकर्मी लक्ष्मण दास महंत अपने परिवार के साथ क्वार्टर नंबर 57/7 पर निवास करते हैं । जिनका पुत्र अयम उम्र14 वर्ष कल संध्या अपनी मम्मी से सायकल चलने से मना करने की बात पर नाराज हो कर अपने घर मे किसी को कुछ बतलाए बिना चला गया जब शाम के 8 बजे तक अपने पुत्र को घर नही पाने से आस पास को ढूंढने का प्रयास किये मगर कही कुछ पता ही नही चल रहा था।माता पिता की बैचैनी बढ़ती गई जैसे जैसे समय गुजरता गया
बेचैनी बढ़ती गई।
मोहल्ले में खबर आग की तरह फैल गई देखते ही देखते मोहल्ले वासी भी उनके घर पहुचने लगे ।
जिस पर मोहल्ले के लोगो के द्वारा काफी ढूंढा गया।
इधर माँ की हालत रो रो कर बुरा हाल हो गया था। तब किसी सज्जन ने थाना बांकी मोंगरा पदस्थ सब इंपेक्टर माधव प्रसाद तिवारी से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मामले की सूचना दिया गया ।जिस पर बांकी मोंगरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिए और अपने उच्च अधिकारियो को सूचित कर सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से लापता बालक का फोटो को स्टाप के पास भेजे जिस पर CSEB पुलिस की टीम ने कुछ ही घण्टे में लापता बालक को ढूंढ निकाला ।
इधर घर वालो का हाल बेहाल हो गया था।
तब घर वालो के पास CSEB पुलिस की फोन आती है जिसे सुन कर उनको भरोसा ही नही हो रहा था।अपने कलेजे के टुकड़े से दूर होने की दर्द तखलीप से ।
मगर अब खुशी के आशु आँख बहने लगे जो रुकने का नाम ही नही ले रहा था। पुलिस की तारीफ करते नही थक रहे थे।
बांकी मोंगरा पुलिस रात में ही CSEB चौकी पहुच कर माता पिता को सुपुर्दगी में दिलाया बालक को
एक बिछड़े नाराज बालक को उसके माता पिता से मिलाया CSEB पुलिस को..... सैय्लुट
0 टिप्पणियाँ
हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद