AM अबतक न्यूज़
कोरबा। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेदी भांठा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार ने अपनी ही सर्विस राइफल से साली और चाचा ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, टेसराम मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में आर्मोरार के पद पर तैनात था। बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर रहने के बजाय वह अचानक पैदल ही महुआ-डी स्थित अपने घर पहुंच गया। वहां से सीधे उमेदी भांठा गांव पहुंचा और मंदिर के पास इस वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

