मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा माध्यमिक शाला घुड़देवा में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

AM अबतक न्यूज़
केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्याह्न भोजन संचालित है। जन भागीदारी से न्योता भोज कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाया जा रहा है।
इसी के तहत मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा माध्यमिक शाला घुड़देवा में न्योता भोज कार्यक्रम रखा गया बच्चों को भोजन के साथ केला, खीर, पुड़ी परोसा गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं कक्षा छः से आठ के प्रथम स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों को एवं रसोइयों को सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल साहू ने बताया कि हमारी समिति प्रत्येक माह कम से कम एक स्कूल को न्योता भोज कराती है। इस अवसर पर समिति के साबित राम साहू, राम नारायण चौहान, मंगलू जनार्दन, हरिशंकर दिवाकर,अशोक अग्रवाल , कन्हैया लाल , स्कूल प्रधान शिक्षक श्रीमती नासिन बाई भारद्वाज, प्राचार्य श्रीमती जय श्री महुलिकर, शिक्षक पुनी राम साहू, वेद राम, घनश्याम नेटी, महिला स्व सहायता समूह के गंगा, शीतल, दिल बाई, जयंती, सिरीज बाई, शीला, एवं शाला समिति के सदस्य उपस्थित हुए और सहयोग किए।

AMअबतक

AMabtak is a News Portal where you can find latest news of Chhattisgarh & India AMअबतक एक न्यूज़ पोर्टल है जहाँ आप छत्तीसगढ़ और भारत की नवीनतम न्यूज़ पा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद

और नया पुराने