*सराईपाली परियोजना अंतर्गत पर्यावरण मे प्लास्टिक का उपयोग निषेध हेतु सृष्टि महिला मण्डल के हस्ते कपड़े का थैला बांटे*
विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 के उपलक्ष मे सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पर्यावरण मे प्लास्टिक का उपयोग निषेध के लिए आज दिनांक 02.06.2023 दोपहर 12:00 बजे खान प्रबंधक सराईपलि ocm के प्रांगण मे सृष्टि महिला मण्डल के हस्ते कपड़े का थैला बांटने का कार्यक्रम किया गया जिसमे सर्वप्रथम पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक का उपयोग निषेध करने के लिए शपथ ली गई हे कार्यक्रम मे लगभग 150 कर्मी तथा ठेका कर्मीयों को कपड़े का थैला बांटा गया कार्यक्रम मे मुख्य रूपसे श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, सराईपलि उपक्षेत्र, श्री एस आर खूँटे, खान प्रबंधक सराईपलि ocm , श्री कुमारेश मिस्त्री, एस ओ, श्री ललित कुमार कौरव, कार्मिक प्रबंधक, श्री नितिन गोले तथा श्री सौरभ मजूमदार श्री डी के थवाइत, श्री बी के मोर्य उपस्थित हुये कार्यक्रम मे सराईपलि उपक्षेत्र सृष्टि महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या चौहान, श्रीमति खूँटे (सचिवा) श्रीमति मिस्त्री , श्रीमति कसर तथा अन्य महिला मण्डल सदस्याओं ने भाग लेकर पर्यावरण जागरूकता का शुभ कार्य किया ।
0 टिप्पणियाँ
हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद