*कोरबा : जिले 6 नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण हुआ तय.. महापौर व अध्यक्षों के आरक्षण पर संशय बरकरार.*
कोरबा 19 दिसम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय का आरक्षण आज तय किया गया। कोरबा जिले के 6 नगरीय निकायों का आरक्षण आज कोरबा कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में तय किया गया। कोरबा नगर पालिक निगम, कटघोरा, दीपका, बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत छुरी व पाली के सभी वार्डों का आरक्षण लॉटरी से तय किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर अजीत बसन्त, नोडल अधिकारी आशुतोष पांडे की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी की गई।
महापौर व अध्यक्ष के आरक्षण पर संशय
कोरबा कलेक्ट्रेट में हुए 6 नगरीय निकाय के आरक्षण में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम नागरिक उपस्थित रहे लेकिन आरक्षण की प्रक्रिया में कोरबा महापौर व नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षो के आरक्षण को लेकर लोगों में अभी भी संशय की स्थिति देखने को मिली। बतादें की महापौर व अध्यक्षो का आरक्षण रायपुर में तय होने की बात सामने आ रही है। सभाकक्ष में लोगों इस बात को लेकर सुगबुगाहट रही कि अध्यक्ष व महापौर का आरक्षण कब होगा। खैर अभी यह तय नही है कि कब होगा इनका आरक्षण लेकिन लोगों इसे लेकर काफी चर्चा गर्म रही।
0 टिप्पणियाँ
हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद