Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

महाराजा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।पत्रकारों के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के समय उनकी बौखलाहट साफ देखने में आई



महाराजा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।पत्रकारों के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के समय उनकी बौखलाहट साफ देखने में आई
कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने आज दोपहर,महाराजा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।पत्रकारों के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के समय उनकी बौखलाहट साफ देखने में आई। सुश्री सरोज पांडे से पूछा गया कि,पालक सांसद के नाते उन्होंने कब और कितनी बार दौरा कोरबा लोकसभा के कोरबा जिले का किया?सही जवाब नहीं दे पाई।पालक सांसद के नाते ग्राम कनकी का कितने बार दौरा किया और ग्राम कनकी में उन्होंने क्या काम किया।इसके जवाब में उन्होंने कहा, कि पालक सांसद जनता के प्रति नहीं,अपनी पार्टी के प्रति जिम्मेदार होता है और इसलिए वे कनकी कभी नहीं गई।छत्तीस गढ़ के पिछली कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी के कारण ,आज कोरबा के ग्रामीण इलाकों में बिजली , पानी की समस्या होना बताया।जब उनसे कहा गया कि इसके पहले 15 साल बीजेपी और केंद्र में 10 साल से आपकी पार्टी की सरकार है तो आपने क्या किया।उनका कहना था कि,जिम्मेदारी पांच साल सत्ता में रहे कांग्रेस सरकार की है।कल केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने कोरबा संसदीय सीट को कठिन मानकर, सुश्री सरोज पांडे को उम्मीदवार बनाया है।क्या ऐसा है।इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,इसका जवाब श्री शाह देंगे।दो बार महापौर,एक बार विधायक,एक बार सांसद दुर्ग से वे बनी हैं,चुनाव परिणाम चाहे जो भी आए,उनका स्थाई राजनीतिक कार्य स्थल कोरबा होगा या दुर्ग।इसके जवाब में उन्होंने कहा कि,भविष्य की बात का अभी कोई जवाब नहीं दिया जा सकता।प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रारंभ में उन्होंने कोरबा लोकसभा के लिए तैयार संकल्प पत्र में लिखे बिंदुओं पर प्रकाश डाला जिसमें कोरबा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य,पर्यटन स्थल का विस्तार,माइनिंग कालेज खोले जाने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ