*ग्राम पंचायत बिछिया से नारायण महिलाने ने किया सरपंच पद की दावेदारी की*
*सबके साथ बेहतर तालमेल बनाकर आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का इच्छा*
*बिछिया//महासमुंद//कोरबा:-*
ग्राम पंचायत बिछिया से सरपंच पद की दावेदारी करते हुए समाज सेवा की इच्छा जाहिर करते हुऐ सबका आशीर्वाद मांगते हुए नारायण महिलाने ने दावेदारी प्रस्तुत किया है मिलनसार और समाजसेवा भाव रखने वाले नारायण ने अपनी दावेदारी पेश करते हुऐ जमीनी स्तर पर प्रारंभिक जनसम्पर्क शुरू कर दिया है गांब में उनकी मजबूत पकड़ भी है और मतदाताओं और प्रमुख व्यक्तियों ने जीत दिलाने का आश्वासन दिया है ।
ग्रामवासियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ गांव का सर्वांगीण विकास ,कीचड़ मुक्त सड़क और पानी निकास की व्यवस्था सभी पारा मोहल्ला तक पेयजल की उत्तम व्यवस्था, आवारा मवेशी व पशुओं की उचित प्रबन्धन, बेरोजगार युवाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने, निर्धन परिवार के लिए कन्या विवाह, इलाज की व्यवस्था, कब्जाधारी किसानों को भूमि पट्टा दिलाना तालाबो में पानी भराव और सन्दर्यीकरन, रोजगार गारंटी योजना, सड़को का कांक्रीटीकरण, इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने जैसी मुद्दों पर कार्य करने की बात कही है ।
उन्होंने सर्वांगीण विकास कर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने पर अपना लक्ष्य लिया है ।
0 टिप्पणियाँ
हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद