उमा जितेन्द्र कंवर मडवाढोडा
नगर पालिका परिषद बाॅकीमोगरा
अध्यक्ष पद प्रत्याशी
सरल,शिक्षित, कर्मठ, मिलनसार एवं योग्य नगर पालिका परिषद बाॅकीमोगरा के *अध्यक्ष* पद के लिए प्रत्याशी के लिए ग्राम मडवाढोडा से उमा जितेन्द्र कंवर ने नामांकन पत्र लिखा है उमा जितेन्द्र कंवर कॉमर्स विषय से पोस्ट ग्रेजुएट (M. COM)है स्थानीय आदिवासी कंवर समाज शिक्षित सम्मानित परिवार से ताल्लुकत रखाने वाली उमा के पति जितेन्द्र कृषि उधमी और ससुर नंदलाल कंवर सामाजिक समाज सेवा से जुड़े हुए है. स्थानीय और ग्रामीण परिवेश से आने वाली उमा स्थानीय समस्याएं और मुद्दों पर गांव और समाज समर्थित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र लिया है.
0 टिप्पणियाँ
हमारी न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट जरूर करें या आप कोई न्यूज़ के बारे में सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दें
धन्यवाद